पुलिस के हत्थे चढ़ा सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी

पुलिस के हत्थे चढ़ा सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गयी आरोपी।

मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस व नाजायज तमंचा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह व उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में ग्राम नौसेरा नहर विभाग के गेस्ट हाऊस के पास से थाना मिर्जापुर के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी बिलाल पुत्र निन्हा निवासी सिकंदरपुर थाना मिर्जापुर को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व 200 ग्राम चरस बरामद कर ली।

थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया ने बताया कि दबोचा गया बिलाल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना मिर्जापुर में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उन्होंने बताया कि बिलाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-3/25 व एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।