डाॅ. शैली राज के विरूद्ध महामारी अधिनियम में कार्यवाही होंगी: जिलाधिकारी

डाॅ. शैली राज के विरूद्ध महामारी अधिनियम में कार्यवाही होंगी: जिलाधिकारी
DM Saharanpur

सहारनपुर [24CN]: जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने राजकीय मेडिकल काॅलेज के नेत्र रोग के सहायक आर्चाय डाॅ. शैली राज के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल काॅलेज के नेत्र विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. शैली राज की तैनाती कोविड वार्ड में की गई थी। डा. शैली राज के विरूद्ध कोविड वार्ड में न रहने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों की जांच उप जिलाधिकारी सदर से कराई गई। उप जिलाधिकारी की जांच आख्या में डाॅ. शैली राज एक्टिव क्वारंटाइन राजकीय मेडिकल काॅलेज में न रह कर अपने निजी आवास पर आवगमन करने के शिकायती तथ्यों की पुष्टि हुई हैै।

जिलाधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज को निर्देश दिए गए है कि वो डाॅ. शैली राज के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करते हुए तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाही करने के निर्देश दिए है।

 


विडियों समाचार