संसद में हंगामा करने के चलते कांग्रेस के चार सांसदों पर कार्रवाई, पूरे मानसून सत्र के लिए हुए निलंबित
- संसद में हंगामा करने के चलते लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर राम्या हरिदास ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन समेत चार सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। विपक्ष कई दिनों से संसद में हंगामा कर रहा है।
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के हंगामें के चलते संसद की कार्यवाही एक दिन भी पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच आज संसद में एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद कांग्रेस के चार सांसद निलंबित कर दिए गए। बता दें कि कई दिनों से विपक्ष संसद में महंगाई और अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा कर रहा है। विपक्ष की मांग है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा कराए।
इन सांसदों पर हुई कार्यवाही
बता दें कि आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा मचाना शुरु कर दिया। इसके चलते कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन समेत चार लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।