कुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कालेज की उपलब्धि, कोरोना से लड़ने को बनाया रोग प्रतिरोधक क्वाथ
गंगोह [24CN]: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के तत्वाधान में संचालित कुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कालेज द्वारा एक बहुत ही प्रभावी आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक क्वाथ बनाया है। यह प्रतिरोधक क्वाथ कोरोना महामारी से लड़ने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा। मेड़िकल कालेज के बहुत ही अनुभवी एवं उच्च शिक्षित चिकित्सकों के दल ने जड़ी-बुटियों के मिश्रण सें इस क्वाथ को तैयार किया है।
इस आयुर्वैदिक रोग प्रतिरोधक क्वाथ को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू के पास भी भेजा गया था। उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक लैटर हैड़ पर विश्वविद्यालय के नाम प्रंशसा पत्र भेजा है। उन्होनें पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित आयुर्वैदिक प्रतिरोधक क्वाथ की सराहना की और कहा कि वह शोभित विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते है। उन्होंने शोभित विश्वविद्यालय के चैयरमैन डा0 शोभित कुमार जी के नाम लिखे गये पत्र में अनेक शुभकामनाओं के साथ यह आशा भी व्यक्त की कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी मानव सेवा, सामाजिम सरोकार, राष्ट्र निर्माण एवं देश के विकास में अपना सराहनीय एवं वाछंनीय योगदान देता रहेगा।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुवर शेखर विजेन्द्र जी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह एवं महामण्डलेश्वर मार्तण्ड़पुरी जी (प्रो0 एण्ड़ चैयरमैन, सेन्टर फार स्प्रिचुअल्टी, रिसर्च एण्ड़ स्टडीज) को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि वह बहुत ही प्रसन्नता एवं गर्व की अनुभूति कर रहे है कि विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि अर्जित की। उन्होनें उपराष्ट्रपति द्वारा प्रंशसा किये जाने को भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कुलाधिपति महोदय ने कुवर शेखर विजेन्द्र मेडिकल कालेज के समस्त डाक्टर विशेषतः इस प्रौजैक्ट पर कार्य कर रहे डाक्टरस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह ने भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्बन्धित चिकित्सकों की प्रशंसा की एवं आभार भी व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से ही विश्वविद्यालय एवं हम सभी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि का साक्षी बननें का अवसर प्राप्त हुआ है। हम आशा करते है कि आप भविष्य में भी हमें ऐसे अवसर उपलब्ध करातें रहेंगे।