शांति भंग के मामले में आरोपी को भेजा जेल

- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचा गया मारपीट का आरोपी।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने फल छांटकर खरीदने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत बाजोरिया रोड पर एक फल विक्रेता की रेड़ी पर फल खरीदने आए एक युवक व लड़की के साथ फल छांटने को लेकर हुई कहासुनी के मामले में फल विक्रेता द्वारा की गई मारपीट के मामले में उपनिरीक्षक इंद्रसैन के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपी मुस्तकीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी जनकनगर थाना जनकपुरी को दबोचकर शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
