पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी की घटना का आरोपी
- सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर चोर।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवम्बर को वादी प्रेमकुमार कुकरेजा पुत्र मदनलाल कुकरेजा निवासी ग्राम माहीपुरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके बंद मकान से अज्ञात चोरों ने रात्रि में घरेलू सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज उनके व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में एक शातिर चोर शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास निवासी सिद्देवाली मस्जिद के पास रामपुर रूड़की उत्तराखंड को सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से थोड़ा आगे नौगजा पीर की ओर तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, एक मोबाइल व 35 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली।
थाना प्रभारी सनुज यादव ने बताया कि पुलिस ने चोरी की इस घटना में शामिल दो आरोपियों शाहनवाज पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रूड़की व सत्तार उर्फ भूरा पुत्र इलियास निवासी सिद्दे वाली मस्जिद के सामने रामपुर रूड़की को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि इस घटना में शामिल चौथा आरोपी शहजाद पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी रूड़की अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।