साम्प्रदायिक भ्रामकता फैलाने के आरोपी को भेजा जेल
- सहारनपुर में गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने साम्प्रदायिक भ्रामकता फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गंगोह कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वादी भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जागलान द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई थी कि मौ. शाबिर पुत्र मौ. साजिद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह द्वारा विगत दिवस अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर साम्प्रदायिक भ्रामकता फैलाने का काम किया गया है। इस सम्बंध में गंगोह कोतवाली में धारा-295ए, 153बी, 506(2) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक निर्भय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव खानपुर गुर्जर से नामजद आरोपी मौ. साबिर को गिरफ्तार कर लिया।