मजार व कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप

मजार व कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप

लोगों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र,जांच के आदेश

देवबंद: रणखंडी मार्ग स्थित खुर्शीद शहीद साहब की मजार व कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा किए जाने को लेकर लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अंकुर वर्मा से मिला।उन्होंने मजार की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की।

बृहस्पतिवार को मोहल्ला मटकोटा निवासी लोग सफीर खान के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। उन्होंने बताया कि रणखंडी रेलवे फाटक के समीप खुर्शीद शहीद साहब की मजार व कब्रिस्तान भूमि वक्फ संख्या 285,खसरा नंबर 218 व 219 पौराणिक काल से स्थित है, जो बोर्ड में रजिस्टर्ड है।

आरोप लगाया कि वहां का एक जिम्मेदार कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों के साथ मिलकर उक्त भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया और वहां निर्माण कार्य भी करा रहा रहा है। मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत करने वालों में नसीर खां, खेरुल बसर खां,अनीस, मुनीफ,नफीस,जहीर आदि शामिल रहे।

 

Jamia Tibbia