महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने एक मनचले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों, नशा तस्करों तथा महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने बाजार में आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले एक आरोपी फैजान पुत्र भूरा निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर को औझडिय़ा पीर के पास पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी फैजान के खिलाफ धारा-294 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia