मस्जिद की संपत्ति पर कब्जे के प्रयास का आरोप

मस्जिद की संपत्ति पर कब्जे के प्रयास का आरोप
  • उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी

देवबंद [24CN]: नगर के मोहल्ला दीवान स्थित काजी मस्जिद की कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर मस्जिद की संपत्ति पर जबरन कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया है। साथ ही उक्त जगह को खाली कराए जाने की मांग की है।

सोमवार को मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली अंजुम सिद्दीकी के नेतृत्व में पूर्व सभासद सैयद हारिस, अंसार मसूदी, कारी वामिक, सऊद अहमद, कमरुज्जमा कासमी, नजम सिद्दीकी, बब्बन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर के ही चार भाईयों ने मस्जिद की जगह पर जबरन कब्जा किया हुआ है। कई बार कहने के बाद भी वह जगह को खाली नहीं कर रहे हैं। जब उन्हें वहां पर किताबें रखने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मस्जिद कमेटी के खिलाफ ही कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने जगह को खाली कराने की मांग की है। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि वह मस्जिद की दुकान में पुराने किरायेदार चला आ रहे हैं। दुकान में उनका सामान भी रखा हुआ है। कुछ लोग जबरन उनसे दुकान खाली कराना चाह रहे हैं। उन्होंने कब्जा और गाली गलौज के आरोप को निराधार बताया।


विडियों समाचार