दिशांत त्यागी पर हमला करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

गाज़ियाबाद: मंगलवार की शाम को दिशांत त्यागी पर हमला करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं।
थाना क्षेत्र के मोरटा गांव में मंगलवार शाम को दिशांत त्यागी पर कार सवार कुछ बदमाशो ने उनके स्कूल के सामने हमला कर दिया था। हमले में दीक्षांत त्यागी व उनकी बेटी घायल हो गई थीं। दीक्षांत त्यागी ने हमला करने के मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस मामले में विक्रांत, विपिन, हिमांशु, नितिन, व अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने बुधवार दोपहर को आरोपितों में विक्रांत, विपिन व हिमांशु को घटना में प्रयुक्त कार व एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपित विपिन व हिमांशु फरार बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने उधार की रकम को लेकर हमला करने की बात स्वीकार की है। बाकी दो अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
दिशांत त्यागी ने पर्दाफाश पर उठाये सवाल
उधर, दिशांत त्यागी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस के पर्दाफाश पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि पूरा मामला लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है, जोकि गलत है। आरोपितों पर कोई लेनदेन से जुड़ा साक्ष्य हो तो वे उसे सामने लाएं। हमलावरों ने किस मंशा से उन पर हमला किया। यह सच सामने आना चाहिए।