पुलिस के हत्थे चढ़ा जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोपी
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू/छूरी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस वादी आबाद पुत्र मनव्वर निवासी आजाद कालोनी थाना मंडी हाल पता आम वाली गली मक्का मस्जिद के पास ने मंडी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि आरोपी सालिम पुत्र असगर मिस्त्री निवासी मिद्देवाली गली पानी की टंकी के पास थाना मंडी ने उसके साथ गालीगलौच जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
आज मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरी़क्षक शहरोज आलम खान के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त नामजद वांछित आरोपी सालिम पुत्र असगर मिस्त्री निवासी मिद्देवाली गली पानी की टंकी के पास थाना मंडी को मिद्देवाली गली पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू/छूरी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का धारा-4/25 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।
