अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को भेजा जेल
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार व उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कमेला पुलिया के पास से शातिर शराब तस्कर मौहम्मद अली उर्फ ढिल्ला पुत्र हनीफ निवासी शाहनूरजी थाना कुतुबशेर को पकड़कर उसके कब्जे से 36 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दबोचा गया आरोपी मौहम्मद अली उर्फ ढिल्ला के खिलाफ न्यायालय जेएम-2 द्वारा आयुध अधिनियम के मुकदमे में वारंट जारी किए गए थे। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा राज्य से चोरी छिपे सस्ते दामों पर शराब लाता है तथा महंगे दामों पर यहां लाकर बेच देता है।