पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दस्तावेजों पर विदेश जाने वाला आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दस्तावेजों पर विदेश जाने वाला आरोपी
  • सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट, फर्जी वीजा व फर्जी दस्तावेजों पर विदेश यात्रा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, वीजा व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विशाल श्रीवस्तव, उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह व यशपाल सिंह सोम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर धारा-420, 467, 468, 471 आईपीसी व 3/12 पासपोर्ट अधिनियम में वांछित चल रहे सचिन पुत्र राजकुमार निवासी गांव मिर्जापुर थाना बडग़ांव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, वीजा व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गए आरोपी सचिन ने बताया कि उसने 2013 में हाईस्कूल व 2015 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी। मुझे विदेश जाना था परंतु पढ़ाई में अधिक अंतराल होने के चलते मेरा स्टडी वीजा नहीं बन पा रहा था। मेरे छोटे भाई गौतम ने 2020 में हाईस्कूल परीक्षा पास की थी। मेरे पास गौतम के सभी कागजात रखे हुए थे। मैने गौतम व परिजनों को बिना बताए अपने छोटे भाई गौतम के आधार कार्ड व मार्कशी से अपने छोटे भाई गौतम कुमार के नाम पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया जिस पर आधार कार्ड नम्बर मेरा और फोटो छोटे भाई गौतम कुमार का है। इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मैंने अपने छोटे भाई गौतम के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था तथा पासपोर्ट के आधार पर मैंने स्टडी वीजा भी बनवा लिया था। जिस पर मैंने वर्ष 2022-23 में आठ माह सिंगापुर में रहकर बिल्डिंग सर्विस मैनेजमेंट का कोर्स किया था। इसके बाद मैं भारत वापस आ गया था।