पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, तमंचा बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर बदमाश।
सहारनपुर [24CN]। थाना सरसावा पुलिस ने एक बदमाश को पकड़कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस ने उपनिरीक्षक जितेंद्र त्यागी के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत सर्विस रोड हाइवे अंडरपास के निकट से एक शातिर बदमाश नितिन पुत्र सतपाल निवासी गांव झबीरन थाना सरसावा को दबोचकर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
