शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत
  • उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह शताब्दी समारोह कार्यक्रम पूरे वर्ष भर चलेगा। इस कार्यक्रम को 4 फरवरी 2021 से लेकर 4 फरवरी 2022 तक मनाया जायेगा। शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पूरे वर्ष आयोजित किये जायेगें।

 गंगोह [24CN]। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सोमप्रभ दुबे ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 महीपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम के बारे अवगत कराया एवं उपस्थित जनसमूह को इस घटना के इतिहास से अवगत कराते हुए घटना के कारणों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 प्रशांत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय पूर वर्ष ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ को मनायेगा। विश्वविद्यालय के सभी विभागों अथवा संकायों द्वारा प्रतिमाह शताब्दी समारोह के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। डाॅ0 प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम की उपयोगिता एवं प्रासांगिकता पर बोलते हुए कहा कि हमें अपने इतिहास में झाकने की बहुत आवश्यकता है।

Shobhit University - Chora Chori Shatabdi Samaroh

 

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 महीपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय एवं अभिनन्दनीय है क्योकि इस तरह के कार्यकर्मों से आज की युवा पीढी को अपने अतीत एवं इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होने आगे कहा कि आज की युवा पीढी को यह जानना अति आवश्यक है कि भारत को स्वाधीनता कैसे प्राप्त हुई एवं इस स्वाधीनता प्राप्ति के लिए कितने ही लोगों सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होनें एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस पहल के लिए अपनी एवं शोभित विश्वविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को डाॅ0 अभिमन्यु उपाध्याय एवं डाॅ0 गुंजन अग्रवाल ने भी सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


विडियों समाचार