नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की फसलों के लिए वैधानिक एमएसपी गारंटी की मांग को स्वीकार करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनका आंदोलन इसके बिना समाप्त नहीं होगा।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद ने उनसे बिना उनका नाम लिए लखमीपुर खीरी में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।

गांधी ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के एक दिन बाद उन्होंने कहा, अगर यह फैसला पहले लिया गया होता, तो बेगुनाहों की जान नहीं जाती।’

अपने पत्र में, गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों की मांग को स्वीकार करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘इस मांग के समाधान के बिना यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा और उनके बीच व्यापक आक्रोश होगा, जो किसी न किसी रूप में उभरता रहेगा। इसलिए किसानों को उनकी फसलों के लिए एमएसपी की वैधानिक गारंटी मिलना बहुत जरूरी है।’

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानूनी बाध्यता से किसानों को काफी आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। वे बोले, ‘मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि सरकार हमारे देश के हित में इस मांग को तुरंत स्वीकार करे।’ गांधी ने लखीमपुर की घटना का वर्णन किया जिसमें कई किसान मारे गए थे और कहा यह ‘हमारे लोकतंत्र पर धब्बा’ है। उन्होंने मंत्री का नाम लिए बिना कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि इस घटना से जुड़े केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।’

उन्होंने यह भी मांग की कि इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ सभी राजनीति से प्रेरित झूठी प्राथमिकी रद की जाए।