अयोध्या मामले में न्यायालय के निर्णय को करें स्वीकार : कल्बे जव्वाद

अयोध्या मामले में न्यायालय के निर्णय को करें स्वीकार : कल्बे जव्वाद

भोपा (मुजफ्फरनगर।) धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले को सभी पक्ष स्वीकार करें। अयोध्या मामले को लेकर पहले ही बहुत कुछ घट चुका है। जीतने वाला व हारने वाला पक्ष धैर्य का परिचय देकर शांति सौहार्द कायम करने में प्रशासन का सहयोग करें।

गांव जौली में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि अयोध्या प्रकरण पर राजनीतिक लाभ के लिए अधिक प्रयोग हुए हैं। शांति के साथ ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा जा सकता है। मुसलमान शिक्षा पर ध्यान दें। उच्च शिक्षा के लिए धन की आवश्यकता होती है, जो अधिकतर मुस्लिमों के पास नहीं है।

एकता व भाईचारे के साथ सभ्य समाज की स्थापना करें, जिससे देश विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम हो। तकरीर के दौरान करबला के वाकये को पेश किया गया। अरूज असगर, जावेद असगर, शहजाद असगर, कामरान असगर आयोजक के रूप में रहे तथा मौलाना अली मेंहदी, मूसा रजा जैदी, रिहान काजमी, मुमताज अली जैदी, सरताज जैदी, अली असगर,फर्रूख रजा आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार