मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में ही शुरू होगा शैक्षिक सत्र 2022-23
- सहारनपुर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति का सम्मान करते आयोजक।
सहारनपुर [24CN]। मां शाकुम्भरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव ने जनपद के स्वपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता रोड स्थित सहारनपुर इंस्टीटयूट ऑफ एडवांस स्टडी में आयोजित स्वपोषित कॉलेजों के प्रबंधकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति व कुलसचिव ने कहा कि नए सत्र के प्रवेश 2022-23 मां शाकुम्भरी देवी राज्य विश्वविद्यालय से संचालित किए जाएंगे। सभी स्वपोषित संस्थान जिन्हें पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं, उनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय से ही सम्पन्न होंगी।
बैठक में एसआईएएस की ओर से डा. शाहिल सहगल ने उपकुलपति एच. एस. सिंह, व कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. कुमार, डा. उमर, सन्नी, दिव्या, आस्था, स्नेहा, आरूषि, गुंजन, दिव्या आदि मौजूद रहे।
