विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने किया प्रदर्शन

विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते अभाविप के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सामान्य व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति समेत विभिन्न समस्याओं के खिलाफ जेवी जैन महाविद्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों के सम्बंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महानगर महामंत्री वंदन कौशिक के नेतृत्व में जेवी जैन कालेज में एकत्र हुए तथा छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए महानगर महामंत्री वंदन कौशिक ने कहा कि सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के छात्रवृत्ति के फार्म कालेज प्रशासन द्वारा जमा तो कर लिए गए परंतु कालेज प्रशासन द्वारा उन्हें समाज कल्याण विभाग को नहीं भेजा गया जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। छात्र नेता मोहित पंडित ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद कालेज में सैनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जिला मीडिया संयोजक हिमांशु त्यागी ने कहा कि कालेज में पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था जर्जर हालत में है जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान महानगर सहमंत्री अक्षत धीमान, वरूण राय, गणेश तोमर, अनुराग, पिं्रस, मानस, गुड्डू, अजय अक्षय आदि भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।


विडियों समाचार