कैम्प में लगभग 240 रोगीयों को देखा गया

135 डिपार्टमेंट ऑफ मोआलाजात व 105 के लगभग डपार्टमेंट ऐन उज़्न अनफ हलक व अस्नान के रोगीयों कोे मुफ्त दवाईयां दी

देवबंद: अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से गोद लिये गए ग्राम हाशिमपूरा में डिपार्टमेंट ऑफ मोआलाजात व डिपार्टमेंट ऐन उज़्न अनफ हलक व अस्नान का कैम्प लगाया गया। जिसका उद्धघाटन ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार व उप प्राचार्य डा0 मो0 फसीह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से उठाया गया यह क़दम बेहद सराहनीय है ओर इससे गरीब ग्रामीणों को अपने सवास्थ के प्रति जानकारी मिलती है। कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता आ रहा है और इसी कड़ी में आज उन्होने मेरे क्षेत्र ग्राम हाशिमपूरा में कैम्प लगाकर रोगियों को मुफ्त दवाईया व फीज़ियोथेरेपी की गई।

उन्होने कहा कि हमें आशा है कि भविष्य मे भी इस तरह के मेडिकल कैम्प देवबन्द देहात क्षेत्र में लगाते रहेंगे। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबन्द के उप प्राचार्य डा0 मो0 फसीह ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल की ओर से विभिन्न रोगों के कैम्प का आयोजन होता रहा है और आज गोद लिये गये अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा ग्राम हाशिमपूरा में कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि एन0सी0आइ0एस0एम0 ओर क्यू0सी0आई0 कि ओर से भी यह निर्देश है कि आयुर्वेदिक और यूनानी कालेज कि ओर से इस तरह के कैम्पों का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के मौसम में फैल रही बिमारियों की रोक-थाम की जा सके। ताकि निर्धन एवं असहाय लोगो को सही तरह से मेडिकल सेवायें कम से कम कीमत या निशुल्क मिल सकें। उन्होंने बताया कि कैम्प में लगभग 240 रोगीयों को देखा गया जिसमें 135 डिपार्टमेंट ऑफ मोआलाजात व 105 के लगभग डपार्टमेंट ऐन उज़्न अनफ हलक व अस्नान के रोगीयों कोे मुफ्त दवाईयां दी गई तथा लगभग 60 रोगीयों की फीज़ियोथेरेपी मुफत की गई।

डिपार्टमेंट ऑफ मोआलाजात के डा0 मेहमूद अहमद ने व डपार्टमेंट ऐन उज़्न अनफ हलक व अस्नान के डा0 मुज़म्मिल ने रोगियों की जांच की। इस अवसर पर डा0 मो0 आज़म उस्मानी, डा0 हुदा, अबसार अहमद, मो0 तमीम, शाह आलम, रुुफेदा नवल, समर रियाज़, आयशा खान, युसरा सिद्दीक़ी, मनोज कुमार, शाज़िया परवीन, अरूण कुमार, उज़मा, सोनिया रानी, हूमा खान, मुस्तक़ीम आदि ने कैम्प में अपना अपना सहयोग दिया।