अभिषेक शर्मा बने ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, रोहित शर्मा के क्लब का बन गए हिस्सा

अभिषेक शर्मा बने ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, रोहित शर्मा के क्लब का बन गए हिस्सा

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया से सभी फैंस को जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी उन्होंने बिल्कुल उसी अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम का ग्रुप-ए में पहला मुकाबला यूएई की टीम से था, जिसे उन्होंने 9 विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद दुबई की पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह से सही साबित करने के साथ यूएई की टीम को सिर्फ 57 रनों के स्कोर पर समेट दिया और बाद में इस टारगेट को 4.3 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जिनके बल्ले से 30 रनों की पारी देखने को मिली वह खुद को रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब का हिस्सा बनाने में भी सफल रहे।

अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर लगाया छक्का

यूएई के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम 58 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो ओपनिंग में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल को भेजा गया। टीम इंडिया की तरफ से पारी की पहली गेंद का सामना अभिषेक ने किया जिसमें उन्होंने यूएई टीम के गेंदबाज हैदर अली की पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्के के लिए मारने में सफल रहे। इसी के साथ अभिषेक चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए जो टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने में कामयाब हुए। इससे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ऐसा करने में सफल रहे थे। अभिषेक ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने अपनी 30 रनों की पारी में 2 चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा – बनाम इंग्लैंड (साल 2021, अहमदाबाद)
  • यशस्वी जायसवाल – बनाम जिम्बाब्वे (साल 2024, हरारे)
  • संजू सैमसन – बनाम इंग्लैंड (साल 2025, मुंबई)
  • अभिषेक शर्मा – बनाम यूएई (साल 2025, दुबई)

अभी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने अब तक सिर्फ 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्होंने इसी में अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है। अभिषेक अब तक टी20 इंटरनेशनल में 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.50 का है। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अभिषेक शर्मा अभी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं।

Jamia Tibbia