अभिनव शुक्ला ने जानें क्यों कहा, ‘राखी सावंत के कारण मैं और रुबीना दिलैक आ गए करीब’

अभिनव शुक्ला ने जानें क्यों कहा, ‘राखी सावंत के कारण मैं और रुबीना दिलैक आ गए करीब’

नई दिल्ली : बिग बॉस 14 में राखी सावंत और रूबीना दिलैक के बीच जमकर बहस देखी गईl रूबीना दिलैक लगातार राखी सावंत पर निशाना साध रही थीl दरअसल राखी सावंत ने एक बार अभिनव शुक्ला की पैंट का नाड़ा खींच दिया थाl जैसे ही यह बात रुबीना दिलैक को पता चली, वह राखी पर एकदम से बिफर पड़ीl

अब अभिनव शुक्ला ने इस बारे में बताते हुए कहा है कि इसके चलते उन्हें एक-दूसरे के प्रति अपनेपन का एहसास हुआ और दोनों और ज्यादा करीब आ गएl बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला ने खुलासा किया है कि अब दोनों के बीच सब ठीक हैl

बिग बॉस 14 का शो रुबीना दिलैक ने जीता हैl यह शो इन दोनों को और करीब ले आया हैl एक टास्क के दौरान राखी सावंत में अभिनव शुक्ला की पेंट का नाड़ा खींच दिया थाl इसके बाद रूबीना दिलैक ने राखी सावंत को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह उनसे दूर रहेl इतना ही नहीं, उन्होंने राखी सावंत पर एक बाल्टी पानी भी उड़ेल दिया थाl हादसे के बाद अब अभिनव शुक्ला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘राखी सावंत की हरकत मेरी निजता को भंग करता थाl जोकि गलत बात हैl इसके बाद जो भी कुछ हुआ, उसे शो में पूरा दिखाया गया था और बिल्कुल भी एडिट नहीं किया गया थाl’

जब अभिनव से पूछा गया कि इस वाकये पर जो रुबीना दिलैक ने प्रतिक्रिया दी थीl इसपर उनकी क्या राय हैl तब उन्होंने कहा, ‘हां, वह एक दमदार रिएक्शन थाl हम-एक दूसरे को संभालते थेl घर के अन्य सदस्यों के कारण मुझे अपनेपन का भाव उसी से मिलता थाl’ बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे से कम बात करते थेl हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। बिग बॉस 14 का अभी हाल ही में समापन हुआ हैl


विडियों समाचार