आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रत्येक व्यक्ति मे देशप्रेम की भावना को विकास हो- अभय सैनी

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रत्येक व्यक्ति मे देशप्रेम की भावना को विकास हो- अभय सैनी
  • हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणो को प्रेरित करने के लिये नीची नकुड मे आयोजित कार्यक्रम

नकुड [इंद्रेश]। प्रगतिशील सैनी सभा के जिलाध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में समाज मे देशभक्ति की भावना बढे तथा हर घर तिरंगा अभियान मे प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।

अभय सैनी यंहा नीची नकुड में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम मे सैनी समाज के नेताओ व कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश है । आजादी के 75 वे वर्ष मे आयोजित अमृत महोत्सव मे प्रत्येक देशवासी को अपना योगदान देना चाहिए। भाजपा नेता विक्रम सिंह सैनी व नेरश सैनी ने कहा कि हम सब पहले भारतीय है। ऐसे मे हमारा दायित्व है कि हम देश के हर मुददे पर आगे आकर काम क रे।

इस मौके पर प्रगतिशील सैनी सभा के नेताओ ने घर घर जाकर लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव मे अपने घरो पर तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर गांव के प्रतिभावान छात्र छात्राओ कृ0 आशिया, वंश, आंशिका, आदि को स्मृति चिन्ह व प्रस्शति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सभा के महामंत्री एन आर सैनी, संरक्षक प्रमोद सैनी, संजय सैनी, विनीत सैनी, पवनसैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपालसेनी, साहबसिंह सैनी, श्रमती रेखा सैनी, ब्लाक अध्यक्ष अनिल सैनी, विवेक सैनी , आजाद सैनी, पहलसिंह , नीरज सैनी, रफल सिंह , समय सिंह, सचिन आदि उपस्थित रहे।