राजोरी का अब्दुल्ल समद आईपीएल में मार रहा है छक्के, सनराइर्जस हैदराबाद के लिए सिलेक्ट
राजोरीः जम्मू कश्मीर में क्रिकेट को लेकर युवाओं का जोश और उनकी प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। राजोरी के अब्दुल्ल समद आपको आईपीएल में नजर आ रहे हैं। उन्हें सनराइजरस हैछराबाद के लिए चुना गया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया और सात गेंदों पर 12 रन बटोरे।
कालाकोट के निवासी समद की परफार्मेंस से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वे समद को इंडिया के लिए खेलते देखना चाहते हैं। उसके दोस्त नरूपम सिंह ने कहा, समद हमारा गर्व है। हम उसके लिए दुआ करते हैं और उसे इंडिया के लिए खेलने हेतु प्रेरित करेंगे। समद के मेंटर इरफान पठान हैं। उन्होंने उसे जम्मू में कैंप के दौरान खेलते देखा था। यह रंजी मैच था और बस उसी समय इरफान को समद की प्रतिभा जच गई। पठान ने बताया, मुझे जो जचा वो यह था कि समद बड़ी कुशलता से अपने बैट को हवा में ले जाता और फिरवापस जमीन पर लेआता। सीनियर इसके लिए काफी मेहनत करते हैं।