बेहट नगर पंचायत में दूसरी बार चेयरमैन बने अब्दुल रहमान उर्फ शालू

बेहट नगर पंचायत में दूसरी बार चेयरमैन बने अब्दुल रहमान उर्फ शालू
  • सहारनपुर में जीत की खुशी मनाते बेहट के नवनिर्वाचित चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू व समर्थक।

सहारनपुर। बेहट नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल बोबी को हराकर चेयरमैन की कुर्सी पर पुन: अपना कब्जा जमा लिया। बेहट तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने 7 हजार 346 मत हासिल कर चेयरमैन की कुर्सी पर पुन: कब्जा जमा लिया।

भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बोबी को 2371 तथा निर्दलीय प्रत्याशी रईस मलिक को मात्र 1671 मत हासिल हुए। बेहट नगर पंचायत के वार्ड 1 से नरेंद्र, वार्ड 2 से अंजू नौटियाल, वार्ड 3 से आयशा, वार्ड 4 से अंकित, वार्ड 5 से शाहनवाज मलिक, वार्ड 6 से संगीता, वार्ड 7 से शाजिया कुरैशी, वार्ड 8 से मुर्तजा, वार्ड 9 से फरहान, वार्ड 10 से आरिफ मंसूर, वार्ड 11 से नूरजहां, वार्ड 12 से मा. जमील, वार्ड 13 से सत्यप्रकाश रोहिला को सभासद निर्वाचित घोषित किया गया।

Jamia Tibbia