एबीडी एरिया के पार्षदों ने समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया ज्ञापन

एबीडी एरिया के पार्षदों ने समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया ज्ञापन
  • सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन देते एबीडी एरिया के पार्षद।

सहारनपुर [24CN] । एबीडी एरिया के सभी पार्षदों ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से मुलाकात कर स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यो को सुचारु ढंग से कराने की मांग की। पार्षदों ने कहा है कि जिस तरह से योजना बनायी जा रही है उससे धन का दुरुपयोग होगा। नगरायुक्त ने सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार कर कार्य कराने का आश्वासन पार्षदों को दिया है। एबीडी एरिया के 21 वार्डो के पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के सीईओध्नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को दिए ज्ञापन में उनके क्षेत्रों की योजनाओं में क्षेत्रीय पार्षदों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग करते हुए सीवर संबंधी अनेक सुझाव व मांग की गयी है। कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में 12 इंच या उससे अधिक की सीवर लाईन है उनसे छेड़छाड़ ना की जाए।

जिन क्षेत्रों में सीवर लाईन डली हुई है और वहां केवल नाली व सड़क निर्माण का कार्य कराया जाना है तो उसे तुरंत कराया जाए। मांग की गयी है कि जिन क्षेत्रों में 6 इंच, 8 इंच व 10 इंच की सीवर लाईन होने के बावजूद लाईन चौक है वहां 12 इंच से कम की सीवर लाईन न डाली जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की जो सीवर लाईन चौक है, वहां बड़ी से बड़ी सीवर लाईन डाली जाएं ताकि अपशिष्ट एसटीपी तक ठीक से पहुंच सके। जहां सीवर लाईन डल चुकी है और केवल सड़क बननी है और निगम द्वारा टेण्डर भी किये जा चुके है। वहां भी कार्य करने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा सीवर के वर्क ऑर्डर निगम द्वारा करने के बाद अब टेण्डर के मुताबिक सुचारु रुप से काम करने की व्यवस्था करने, एबीडी एरिया में जल निगम की बजाये सहारनपुर नगर निगम द्वारा ही पूर्व की भांति कार्य कराने, वर्क ऑर्डर के मुताबिक चल रहे कार्यो को किसी भी रुप में न रोके जाने आदि की मांग की गयी है। पार्षदों का कहना है कि जो कार्य जल निगम को अमृत योजना में दिया गया था वह दो साल में भी पूरा नहीं हुआ है। पार्षदों डाली जाने वाली सीवर लाईन के लिए एसटीपी के निर्माण की भी मांग की है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में मानसिंह जैन, महमूद हसन, मंसूर बदर, चौ.शहजाद, फजलुर्रहमान, नेपाल सिंह, जमा प्रवीन, पुनीत चौहान, मनोज जैन, विशाखा सिंघल, मुकेश गक्खड़, भूरासिंह प्रजापति, गुलशेर, इमरान सैफी, आशुतोष सहगल व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि शामिल रहे।