AB-PMJAY Sehat: प्रधानमंत्री आज करेंगे जम्मू-कश्मीर के लिए सेहत योजना को शुरू

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सभी काे स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के लिए सेहत योजना का आज शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे इसका वर्चुअल मोड से उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस योजना से जम्मू-कश्मीर में उन एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा जो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अधीन नहीं आते हैं। अभी योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर ही होगी। इसमें कोई भी बदलाव नहींं किया गया है।
जम्मू में मुख्य कार्यक्रम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअल मोड पर इस योजना का उदघाटन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल ढुल्लू सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर कुछ लाभार्थियों को कार्ड भी दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद से ही इस योजना के तहत पंजीकृत हुए सभी लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सभी अस्पतालों को इसके लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन लोगों का कार्ड बना है, उनका अस्पताल में इसी योजना के तहत इलाज होगा। विस्तार से सभी को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
अभी यह योजना आयुष्मान योजना की तर्ज पर ही लागू है। इसमें विभिन्न बीमारियों के अलग-अलग पैकेज होंगे। उसी के अनुसार उनका इलाज होगा। वहीं योजना को लागू करने से पहले मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम ने स्वयं इसकी समीक्षा की। यही नहीं विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने भी अपने जिलों में योजना के उदघाटन समाराेह को दिखाने के लिए प्रबंध किए हैं। हर जगह पर टीवी सेट लगाए गए हैं।