IPL 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी से एबी डी विलियर्स को बड़ी उम्मीद, पिछले सीजन बनाए थे 600 प्लस रन
New Delhi : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं इस बार भी सभी की नजरें कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। इसी को लेकर दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने भी बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा है कि वह आगामी सीजन में एक बार फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए दिखेंगे। जायसवाल ने पिछले आईपीएल सीजन में 625 रन बनाए थे, जिसके ठीक बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी।
यशस्वी कम से कम 500-600 रन बनाएंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच में हाल में ही खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने सीरीद में 89 के औसत से 712 रन बनाए थे। वहीं उनको लेकर एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यशस्वी को खेलते देखने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वह टेस्ट में खुद को साबित करने में कामयाब रहे हैं। वहीं अब टी20 फॉर्मेट में फिर से वह धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से जो उन्हें आत्मविश्वास मिला उसका असर हमें आईपीएल के आगामी सीजन में भी देखने को मिलेगा। पिछले सीजन की तरह इस बार मुझे उनसे 500 से 600 रन बनाने की उम्मीद है।
विराट की कमी बहुत खली
एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे विराट कोहली को लेकर भी बात की जो अपने बेटे के जन्म की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचों मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई थे। डी विलियर्स ने कोहली की वापसी को लेकर कहा कि 7000 से अधिक रन और 200 आईपीएल मैच खेलना ये सच में काफी अविश्वसनीय है। मुझे उम्मीद है कि कोहली शानदार तरीके से आगामी सीजन में वापसी करेगा और हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के सीजन में अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।