मुरादनगर की घटना के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे आप कार्यकर्ता

मुरादनगर की घटना के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे आप कार्यकर्ता
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर प्रकरण में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पूरे मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय परिषद के सदस्य योगेश दहिया व जिलाध्यक्ष आदित्य गर्ग के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर गिरने के कारण 25 आदमियों की हुई दुखद मौत के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य गर्ग ने कहा कि मुरादनगर की घटना महज एक हादसा नहीं है बल्कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार के भष्ट आचरण के कारण उसके नुमाइंदों द्वारा की गई हत्याएं हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के मुरादनगर में शमशान घाट कांड से पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। इस हादसे में अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए 25 लोगों की मौत लेंटर गिरने के कारण हो गई थी तथा अनेक व्यक्ति घायल हो गए थे। उनका कहना था कि लेटर को डालने वाले ठेकेदार ने कैमरे पर कबूल किया है कि उसने इसके निर्माण के लिए 30 प्रतिशत तक रिश्वत खिलाई है। घटिना निर्माण मामले में तमाम रिश्वतखोर अधिकारी शामिल हैं तथा सभी का कहना है कि ऐसे कमीशन का हिस्सा शीर्ष स्तर तक जाता है।

राष्ट्रीय परिषद के सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना तक में सरकार ने ऑक्सीमीटर की खरीद में भारी घोटाला करके आपदा में अवसर का सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया था लेकिन विश्व में पहली बार ऐसा होगा कि शमशान घाट में भी जीवित गए शोक संतप्त लोगों की अर्थियां उनके घरों की तरफ गई। भ्रष्टाचार ने आज शमशान घाट तक को भी नहीं बख्शा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने, इस प्रकरण में ऊपर से लेकर नीचे तक संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराने तथा हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ रूपए का मुआवजा तथा घायलों को मुफ्त उपचार की सुविधा के साथ 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में राजेश तायल, राजकुमार डोगरा, अंशुल सिंह, नियाज हुसैन, रामानंद, शुभम, संजय कुमार, मो. इरफान फौजी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।