नई दिल्ली। अपने एक ट्वीट में भारतीय सेना को कायर लिखने वाले पत्रकार रिफत जावेद पर आप विधायक नरेश बाल्यान जमकर बरसे हैं। मामला यह है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से इफ्तार पार्टी देने के बाद उसकी फोटो ट्वीट की गई थी। इसमें भारतीय सेना की ओर से लिखा गया कि धर्मनिरपेक्षता की परंपरा को जिंदा रखने के लिए भारतीय सेना की ओर से डोडा जिले में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। बाद में सेना की ओर से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। इसपर रिफत जावेद ने भारतीय सेना को लिखा कि धर्मनिरपेक्षता को लेकर किए गए ट्वीट की रक्षा तो कर नहीं सके। इन कायरों से उम्मीद करते हैं कि देश की रक्षा करेंगे।
इस पर उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रिफत पर जमकर बरसे। नरेश बाल्यान ने अपने ट्वीट में लिखा, देखो इस तालिबानी को, भारतीय फौज को कायर बोल रहा है। देश छोड़ के अफगानिस्तान क्यों नहीं चले जाते तालिबानी?। इस पर तो मुकदमा होना चाहिए। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि किसी पीआर कंपनी ने ट्वीट डिलीट किया तो इस तालिबानी ने पूरे भारतीय फौज को कायर कह गाली दी। ये और लश्कर दोनों में फर्क क्या है। ये भी विदेश में बैठकर भारतीय सेना को डरपोक बोल रहा है और लश्कर वाले भी। खैर, भारतीय सेना अच्छे से इलाज करना जानती है ऐसे आतंकियों की। बहुतों का किया है।
विधायक ने एक और ट्वीट में लिखा कि ये गाली सिर्फ भारतीय फौज को नहीं है बल्कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों व 137 करोड़ नागरिकों को है। विदेश में बैठे ऐसे ही तालिबानी एजेंडा चलाने वाले सेना को गाली देते हैं। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कोई इस देश विरोधी सोच वाले आतंकी रिफत को बताये कि ब्रिगेडियर उस्मान डरपोक नहीं थे, जिन्होंने कश्मीर बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था। आज कोई भी ऐरा गैरा आकर इन्हें डरपोक बोल रहा है।
भयानक गाली है ये भारतीय सेना को। विधायक के कई ट्वीट के बाद रिफत जावेद ने अपना ट्वीट डिलीट किया तो उसपर नरेश बाल्यान ने ट्वीट किया कि अब ट्वीट डिलीट कर भाग गया। कायर कौन? तुम या भारतीय फौज? अगली बार भारतीय फौज को कायर कहने से पहले हजार बार सोचना। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए विधायक ने लिखा कि ऐसे लोग भाजपा से पैसे खाकर देश के करोड़ों लोगों की भावना को भड़का कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते हैं।