दुविधा में AAP, हर सीट पर छह दावेदार, किसे बनाएं उम्मीदवार; खूब हो रही माथापच्ची
आप ने चुनाव से तीन माह पहले 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आप में जिस तरह से इस बार टिकट के लिए दावेदारी की जा रही है, वह पहले नहीं रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तों इसका कारण यह भी है कि जिस तरह से आप ने चुनाव से तीन माह पहले 11 सीटों पर टिकट की घोषणा कर दी है, उससे कार्यकर्ताओं में माहौल यह बन गया है कि आप जल्द ही अन्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
दूसरे दावेदारों की बढ़ी बेचैनी
एक सीट पर संभावित प्रत्याशी ने प्रचार तक शुरू कर दिया है। जंगपुरा सीट से दो बार से प्रवीण कुमार विधायक हैं , मगर पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने टिकट घोषणा से पहले ही अपना प्रचार शुरू कर दिया है,उन्हें इस सीट पर दावेदार जरूर माना जा रहा है। मगर पार्टी ने अभी तक किसी तरह की घोषणा नहीं की है।मगर लोगों के फोन पर इस सीट पर चुनाव लड़ने के उनके रिकॉर्डेड संदेश पहुंच रहे हैं। जिसमें उनकी आवाज में कहा जा रहा है कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं, उनका सहयोग चाहिए है।
उनके इस संदेश से इस सीट पर अन्य दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। वे पार्टी नेतृत्व से उनकी शिकायत कर चुके हैं। उधर वर्तमान विधायक प्रवीण कुमार भी इस सीट पर तीसरी बार के लिए भी मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं।