दुविधा में AAP, हर सीट पर छह दावेदार, किसे बनाएं उम्मीदवार; खूब हो रही माथापच्ची

दुविधा में AAP, हर सीट पर छह दावेदार, किसे बनाएं उम्मीदवार; खूब हो रही माथापच्ची
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण चुनाव तो है ही, मगर इसके साथ ही पार्टी इस बार टिकट मांगने वालों की बढ़ चुकी संख्या से भी जूझ रही है। इस बार चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की संख्या अधिक बढ़ी है।
एक-एक सीट पर पार्टी (Aam Aadmi Party) के छह-छह कार्यकर्ता मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं। जिन सीटों पर पार्टी के विधायक हैं उन सीटों पर भी दावेदार तैयार हैं। कईयों ने अपने नाम के पोस्टर और होर्डिंग तक लगवा रखे हैं। यहां महत्वपूर्ण यह भी है कि पार्टी ने किसी को भी इंकार नहीं किया है और न ही यह कहा है कि वे तैयारी ना करें।

आप ने चुनाव से तीन माह पहले 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

आप में जिस तरह से इस बार टिकट के लिए दावेदारी की जा रही है, वह पहले नहीं रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तों इसका कारण यह भी है कि जिस तरह से आप ने चुनाव से तीन माह पहले 11 सीटों पर टिकट की घोषणा कर दी है, उससे कार्यकर्ताओं में माहौल यह बन गया है कि आप जल्द ही अन्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

दूसरे तीन विधायकों की टिकट काट देने से वर्तमान विधायकों वाली सीटों पर भी दावेदार खुल कर बढ़ रहे हैं। यहां यह भी हो रहा है कि पार्टी का कोई मजबूत कार्यकर्ता अपने विधायक से किसी बात से नाराज है और उनसे उसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की है तो उसे भी लगने लगा है कि विधायक की टिकट कटना पक्का है।इस तरह ऐसे कार्यकर्ता स्वयं भी दावेदार हो रहे हैं।

दूसरे दावेदारों की बढ़ी बेचैनी

एक सीट पर संभावित प्रत्याशी ने प्रचार तक शुरू कर दिया है। जंगपुरा सीट से दो बार से प्रवीण कुमार विधायक हैं , मगर पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने टिकट घोषणा से पहले ही अपना प्रचार शुरू कर दिया है,उन्हें इस सीट पर दावेदार जरूर माना जा रहा है। मगर पार्टी ने अभी तक किसी तरह की घोषणा नहीं की है।मगर लोगों के फोन पर इस सीट पर चुनाव लड़ने के उनके रिकॉर्डेड संदेश पहुंच रहे हैं। जिसमें उनकी आवाज में कहा जा रहा है कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं, उनका सहयोग चाहिए है।

उनके इस संदेश से इस सीट पर अन्य दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। वे पार्टी नेतृत्व से उनकी शिकायत कर चुके हैं। उधर वर्तमान विधायक प्रवीण कुमार भी इस सीट पर तीसरी बार के लिए भी मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं।


विडियों समाचार