‘पंजाब में कभी भी गिर सकती है AAP सरकार’, बृजभूषण का दावा- अब केजरीवाल के कभी नहीं लगेगी हल्दी

‘पंजाब में कभी भी गिर सकती है AAP सरकार’, बृजभूषण का दावा- अब केजरीवाल के कभी नहीं लगेगी हल्दी

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे। निपानिया में पूर्व भाजपा विधायक दशरथ सिंह की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, ”मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है। पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है।”

‘केजरीवाल कभी कोई चुनाव नहीं जीतेंगे’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार और पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों के बीच बृजभूषण ने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल कभी कोई चुनाव नहीं जीतेंगे। बृजभूषण ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को अब कभी हल्दी नहीं लगेगी।” इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिर सकती है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर ‘‘हिंदू नहीं’’ टिप्पणी करने की कई संतों द्वारा निंदा किए जाने और उनसे माफी की मांग किए जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “ये राजनीतिक मुद्दे हैं और संतों ने अपनी राय दी है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।”

‘भगवंत मान नीत सरकार की उल्टी गिनती शुरू’

बीजेपी ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर अपना हमला तेज कर दिया है तथा पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने दावा किया कि भगवंत मान नीत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुघ ने दावा किया कि पंजाब के लोगों का आप से मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने आप-दा (आपदा) से छुटकारा पा लिया और अब पंजाब के लोग भी आप-दा से मुक्ति चाहते हैं। भगवंत मान नीत सरकार शराब, रेत और खनन माफिया से निपटने में विफल रही है।


विडियों समाचार