AAP ने दिया MVA को बड़ा झटका, मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
महाराष्ट्र में अगले कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महाविकास अघाड़ी (MVA) और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति के बीच हो रहा है। दोनों ही गठबंधन अभी से ही चुनावी तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि, इस बीच INDIA गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी ने MVA को बड़ा झटका दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने ऐलान करते हुए कहा है कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। आम आदमी पार्टी मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र की अध्यक्ष प्रीति मेमन ने दावा किया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में भी हमारे सहयोगी और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं।