AAP ने आतिशी को दी एक और बड़ी जिम्मेदारी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने बयान जारी कर शुक्रवार (25 जुलाई) को कहा कि आतिशी को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
आप ने कहा, ”पंकज गुप्ता अस्वस्थ्य हैं और इसकी वजह से वो उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण आतिशी को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. हम उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
नेता प्रतिपक्ष हैं आतिशी
आतिशी इस समय दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और जलजमाव, बुलडोजर एक्शन और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर बीजेपी को निशाने पर ले रही हैं.
आतिशी सितंबर 2024 में दिल्ली की सीएम बनीं थीं और फरवरी 2025 तक रहीं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा समेत कई विभागों की कमान संभालती रहीं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा को हराया था. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज समेत आप के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आतिशी सीट बचाने में कामयाब रहीं. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया.
गोवा पर है पार्टी का फोकस
दिल्ली में हार के बाद आप संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी का फोकस दिल्ली, पंजाब, गुजरात के साथ गोवा पर है. गोवा में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को दो सीटें मिली थी. उसे 6.77 फीसदी वोट मिले थे. गोवा में बीजेपी की सरकार है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है.