भारत विरोधी देश के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलकर घिर गए आमिर खान
निशाने पर आए आमिर
तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाकात को उनके पहले के बयान से जोड़ते हुए उन्हें देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त बताया जा रहा है। आमिर ने नवंबर 2015 में कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की भावना से डरी हुई हैं। इस बयान पर भी खूब बवाल मचा था। अब जब आमिर अपनी ‘फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए तो एक और विवाद पैदा हो गया है।
आमिर से क्यों खफा हुए लोग
दरअसल, तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत का पुरजोर विरोध किया। तुर्की उन गिनेचुने देशों में शामिल है जो इस मुद्दे पर खुलकर पाकिस्तान का साथ दे रहा है। इतना ही नहीं वह भारत के विरोध में पाकिस्तान के हर ऐक्शन को सपॉर्ट करता है। इसी महीने की शुरुआत में ईद-उल-अजहा के मौके पर उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करते हुए राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं (Recep Tayyip Erdogan) ने कश्मीर पर तुर्की के समर्थन का आश्वासन दिया। एर्दोआं ने फिर से कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी और कहा कि भारत कोरोना काल में भी कश्मीर में अत्याचार कर रहा है।
तुर्की के राष्ट्रपति के अलावा मलेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया था। भारत के खिलाफ दिए बयान से महातिर को अपने देश में ही गुस्से का शिकार होना पड़ा और आखिरकार इसी वर्ष मार्च में उनकी कुर्सी छिन गई।
भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बना तुर्की
तुर्की अब पाकिस्तान के बाद ‘भारत-विरोधी गतिविधियों’ का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल और कश्मीर समेत देश के तमाम हिस्सों में कट्टर इस्लामी संगठनों को तुर्की से फंड मिल रहा है। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि तुर्की भारत में मुसलमानों में कट्टरता घोलने और चरमपंथियों की भर्तियों की कोशिश कर रहा है। उसकी यह कोशिश दक्षिण एशियाई मुस्लिमों पर अपने प्रभाव के विस्तार की कोशिश है।
तुर्की की पहली महिला ने ट्वीट की तस्वीरें
दरअसल, तुर्की की फर्स्ट लेडी ने एमिने एर्दोआं आमिर के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्वप्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि आमिर ने अपनी ताजा फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग हिस्सों में खत्म करने का फैसला किया है। मेरी इस पर नजर रहेगी।’
सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़
इस ट्वीट के बाद आमिर खान की सोशल मीडिया पर फजीहत शुरू हो गई। किसी ने उन्हें हिंदू विरोधी तो किसी ने उन्हें भारत विरोधी बताया। लोगों ने उनकी फिल्मों और पिछले बयानों का हवाला देकर खूब निशाना साधा। @Saffron_Tweeter नामक ट्विटर हैंडल ने कॉमेंट किया, ‘क्या उन्होंने इसकी चर्चा की कि नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने, उसके बाद उनकी पत्नी को भारत में कितना डर लगने लगा? उन्हें लगा कि भारत असहिष्णु हो गया है और हर जगह इस्लामोफोबिया है। मुझे उम्मीद है कि आप दोनों (आमिर और उनकी पत्नी) को बुलाकर तुर्की में बसाएंगे। आमिर की पत्नी घर पर बैठी यही सोच रही होगी।’
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने ट्विटर हैंडल @ippatel से लिखा, ‘खान गैंग के सदस्य आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिने एर्दोआं से 15 अगस्तो को इंस्ताबुल के ह्यूबर मेंसन स्थित राष्ट्रपति आवास में मुलाकात की। तुर्की पाकिस्तान का मित्र है और कश्मीर के मुद्दे पर लगातार भारत के खिलाफ बोल रहा है। खान गैंग ही सुशांत (सिंह राजपूत) की हत्या के पीछे भी है।’
पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने भी आमिर के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने याद दिलाया कि आमिर खान इस्रायल के प्रधानमंत्री से नहीं मिले थे जबकि इस्रायल भारत का मित्र देश है।
ट्विटर हैंडल @khiladi_fanatic ने लिखा, ‘पहले तो उन्होंने अपनी फिल्मों में हिंदू विरोधी बातों का प्रचार किया और अब वो भारत के दुश्मनों से मिल रहे हैं। आमिर खान को जरा भी शर्म नहीं आती है।’
@ShashiK51498753 ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार की मुलाकात और आमिर की एमिने से मुलाकात के बीच तुलना की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने प्रधानमंत्री से मिलना सांप्रदायिक है जबकि भारत विरोधी तुर्की की पहली महिला से मिलना धर्मनिरपेक्ष।
ट्विटर हैंडल @AbhijatMishr ने लिखा कि आमिर खान को भारत के मित्र देश इस्रायल के प्रधानमंत्री से मिलने से ऐतराज है और तुर्की की प्रथम महिला से मिल रहे हैं।
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी ने 10 अगस्त को ही ट्वीटकर आमिर खान के तुर्की में फिल्म शूटिंग किए जाने पर आपत्ति जताई थी।
2015 में कहा था- पत्नी किरण राव को भारत में लगता है डर
ध्यान रहे कि आमिर खान ने नवंबर 2015 में कहा था, कहा, ‘एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में इस देश के हिस्से के तौर पर हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है, हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं।’
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि ‘क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?’ किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें हर दिन अखबार खोलने में डर लगता है।’