डॉक्टरों के वेतन मुद्दे को लेकर सदन में आम आदमी पार्टी का हंगामा
नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में कर्मचारियों के वेतन के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हंगामा किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली सरकार द्वारा निगम को पैसा न देने का आरोप लगाया। हालांकि हंगामा समाप्त हो चुका है और सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों को वेतन न दिए जाने को शर्मनाक बताया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार को संविधान और कानून के हिसाब से निगमों को जितना फंड देना होता है, उससे दस रुपये ज्यादा का भुगतान किया गया है। उल्टा दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगम को 3800 करोड़ रुपये का लोन दे रखा है, जो उनको वापस करना है। इसके अलावा 3,000 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड का बिल अदा नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने निगमों को 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। केंद्र सरकार को यह धनराशि देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार है। जिसकी वजह से धन के लाले पड़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में ड़ालकर लोगों की सेवा की और उनको वेतन नहीं दिया गया है।