आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

सहारनपुर [24CN]। जनपद में दिल्ली मॉडल लागू करने के वायदे के साथ चुनाव मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को दिल्ली मॉडल के बारे में समझाते हुए वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को दिल्ली मॉडल का रूप देकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश व पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। आज जनपद में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़ी रैली अथवा जनसभा करने के बजाए घर-घर जाकर मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देकर दिल्ली मॉडल की खूबी बताते हुए विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर वोट देने की अपील की जा रही है। देवबंद विधानसभा सीट के आप प्रत्याशी प्रवीण धीमान ने देवबंद विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार व लालफीताशाही को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। आम आदमी पार्टी के सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश दहिया ने भी कई गांवों में जनसम्पर्क बैठकें आयोजित कर आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराते हुए समर्थन करने की अपील की ताकि इस विधानसभा चुनाव में जातिवादी व साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देकर आप की सरकार बनाई जा सके।