आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
  • सहारनपुर में आम आदमी पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते जिला प्रभारी व विधायक हाजी यूनुस।

सहारनपुर [24CN] । आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी व विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडऩे का काम करेगी तथा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। आम आदमी पार्टी के दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के विधायक व सहारनपुर प्रभारी हाजी यूनुस आज यहां लोनिवि अतिथिगृह पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की उपलब्धियों एवं दिल्ली के विकास मॉडल से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों व विकास मॉडल से जनता को अवगत कराएं ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिल सके। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू कर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर अवगत कराने की अपील की ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का परचम लहराया जा सके। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य गर्ग, अनीताराज, करेशन आदि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia