नई दिल्ली : आज रविवार का दिन के साथ चैत्र मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। द्वितीया तिथि सुबह 10 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। इसके साथ ही आज का दिन इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस के तौर पर मनाया जाता है। दुनियाभर में जीवन में खुशियों के महत्व को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा जानिए किन राशियों के जातकों को मिलने वाला है किस्मत का साथ और किन्हें रहना होगा थोड़ा सतर्क।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l आय के नए स्रोत खुलेंगे l सेहत अच्छी रहेगी l परिवार और दाम्पत्य जीवन में तालमेल बना रहेगा l साथी के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं l करियर में सफलता प्राप्त होगी संतान पक्ष को सफलता प्राप्त होगी l
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन दरम्यानी रहेगा l किसी नयी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं l सेहत से जुड़ी छोटी मोटी परेशानी रहेगी l आफिस में मन नहीं लगेगा l माता की सेहत का ख्याल रखें l विद्यार्थी पढाई को लेकर चिंतित रहेंगे l संतान से सुख मिलेगा l
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
पहले की अपेक्षा आज का दिन अच्छा बीतेगा l प्रोफेशनल संबंध सुधारने की कोशिश करेंगे l रुकावट दूर होगी l कई महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे l कोई अच्छी खबर मिल सकती है l व्यापार सम्बन्धित कार्यो में सफलता मिलेगी l धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन सुखद रहेगा l भूमि जायदाद में लाभ की स्थिति बनी हुई है l विरोधी परास्त होंगे l कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे l पारिवारिक जीवन में खुशहाली मिलेगी l सेहत अच्छी रहेगी l घूमने फिरने का कार्यक्रम बनेगा
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज मनोवांछित सफलता के योग हैं l मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी l आय के स्रोत बनेंगे l नौकरी बिजनेस में सफलता हासिल होगी l धार्मिक कार्यों में मन लगेगा l स्वास्थ्य में उतार चढाव रहेगा l दाम्पत्य जीवन में माधुर्य रहेगा
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन हंसी खुशी बितेगा l पूर्व की योजनाओं से लाभ प्राप्त होगा l सुबह से ही कोई शुभ समाचार मिलेंगे l धन लाभ होगा l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे l मनचाही जगह पर स्थानांतरण हो सकता है l कर्ज से मुक्ति मिल सकती है l वाणी में मिठास रहेगी l मतभेद दूर होंगे l
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा l घर के बड़े लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा l यात्रा से लाभ मिलेगा l सामाजिक दायरा बढ़ेगा l किसी पूर्व की योजना का लाभ उठा सकते हैं l दुश्मन भी दोस्त बनेंगे l घर और व्यावसायिक क्षेत्र में तालमेल बना कर चले l गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ती l
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे l आर्थिक उन्नति होती नजर आ रही है l धन लाभ होगा l आपकी छवि में सुधार होगा l काम पर फोकस बढ़ेगा l छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा l माँ की सेहत में सुधार होगा l पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा l
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा l हर तरफ से धन लाभ होगा l आज आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह भली भांति करेंगे l नयी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे l माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा l तंदुरुस्त महसूस करेंगे l वाणी पर संयम रखें l
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन बेचैनी से व्यतीत होगा l कार्यो में अवरोध का सामना करना पड़ सकता है l शरीर में आलस्य रहेगा l भौतिक सुख साधनों पर खर्च होगा l सेहत दरमियान रहेगी l सोच समझ कर निवेश करें l संबंधों से लाभ मिलेगा l
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
विरोधी परास्त होगा। बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी। जीवन में खुशहाली आएगी। नए संबंध बनेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन मिला जुला रह सकता है l नया कारोबार शुरू करने की योजना बना सकते हैं l जीवन साथी से बहस के योग बन रहे हैं वाणी पर संयम रखें l शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी l धन संबंधी मामलों में सफलता प्राप्त होगी भौतिक सुख सुविधा पर खर्च होगा l अपच की समस्या रह सकती है