बाजार में सब्जी लेने गये युवक को छूरी मारकर किया गंभीर रूप से घायल
गंगोह। गंगोह कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव शकरपुर सांकरौर में बाजार में सब्जी लेने गये एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने दो सगे भाईयों को नामजद करते हुए गंगोह कोतवाली मंे रिपोर्ट दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव शकरपुर साकरौर निवासी शोकत पुत्र चंदवा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि आज सुबह उसका भतीजा मुरसलीन पुत्र जाहिद लखनौती बाजार मंे सब्जी लेने गया था। आरोप है कि सब्जी लेते समय अचानक मुरसलीन व शोयब पुत्र सलीम निवासी शकरपुर साकरौर अपने हाथो में छूरी लेकर आए और उसके भतीजे के साथ गाली-गलोच व मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर छूरी से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आस-पडोस के लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल मुरसलीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।