शादी मे शामिल होने गये युवक की सडक हादसे मे मौत

शादी मे शामिल होने गये युवक की सडक हादसे मे मौत
फोटो मृतक मनीष

नकुड 25 नवबंर इंद्रेश। अंबेहेटा मे शादी समारोह मे भाग लेने गये युचक की सडक हादसे मे मौत हो गयी। जिससे मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया।

सोमवार को नगर मे सुखबीर सिंह के पुत्र की शादी थी। शादी का कार्यक्रम अंबेहेटा के नकुड रोड पर एक बेंकेट हाल मे आयोजित किया गया था। रात करीब साढे नौ बजे मोहल्ला चैधरियान निवासी अशोक भार्गव के पुत्र मनीष भी बाईक से इस शादी मे शामिल होने के लिये गये थे। बेंकेट हाल में जाने के लिये मनीष ने जैसे ही दुसरी साईड जाने का प्रयास किया उसकी बाईक सामने से आ रही लकडी से भरी टरेक्टर टराली से टकरा गयी।

बताया जाता है कि हादसा इतना बडा था कि बाईक के परखच्चे उड गये। टरेक्टर का पहिया मनीष के सिर के उपर से उतर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचंी पुलिस ने उसे नकुड सीएचसी पहुचाया । जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे मनीष के परिवार मे कोहराम मच ग या। पुलिस ने पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।


Leave a Reply