संभल के CO अनुज चौधरी के खिलाफ विवादित पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगवाई माफी

मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ विवादित पोस्ट करना एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया है। पुलिस ने इस युवक को न केवल गिरफ्तार किया है बल्कि माफी भी मंगवाई है। मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी मुस्लिम युवक अबाज़ द्वारा सोशल मीडिया पर सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ विवादित पोस्ट किया गया था।
विवादित पोस्टर वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक्शन लिया है। पोस्टर वायरल करने के 1 घंटे बाद शाहपुर पुलिस ने अबाज खान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुस्लिम युवक सलाखों के पीछे से माफी मांगते हुए नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
संभल के सीओ ने क्या कहा था?
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा था।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने सीओ अनुज चौधरी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह सरकार की चापलूसी कर रहे हैं। जामेई ने लिखा था कि सीओ अनुज चौधरी ने बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है। सपा प्रवक्ता ने लिखा, ‘इससे बड़ा चापलूस कोई नहीं हुआ। इन्हें पता है कि ड्यूटी नहीं निभानी। मर्डर केस मे बीजेपी ने मदद करी इसलिए उसे खुश कर रहा है। इसके करियर में एहसानात थे हमारे बड़ों के। विदेश गए, नौकरी लगी, रंगबाजी समाजवादियों से सीखी। जिस दिन सरकार बदलेगी तब ऊपर वाला प्रत्येक मामले में न्याय करेगा।’