बाईक-कार में आमने सामने की टक्कर, बाईक सवार युवक घायल

बाईक-कार में आमने सामने की टक्कर, बाईक सवार युवक घायल
सडक दुर्घटना में घायल युवक पास मे पडी क्षतिग्रस्त बाईक

नकुड [इन्द्रेश]। सहारनपुर रोड हुए भीषण सडक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। नाजुक स्थिति में घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाम करीब साढे पांच बजे बाईक सवार युवकों की बाईक सहारनपुर रोड पर सहारनपुर की ओर से आ रही आई 20 से भिड गयी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाईक उछल कर सडक के दुसरी ओर जा गिरी । जबकि बाईक सवार युवक उछलकर सडक पर गिर गये। जिससे दोनो युवको के सिर में गंभीर चोटें आयी। हादसा सहारनपुर रोड पर एचआईटी व सढोली के बीच मे भटटे के पास हुआ। दुर्घटना मे बाईक के परखच्चे उड गये। जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

हादसे के बाद मौके पर राहगिरों की भीड लग गयी। आस पास खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पंहुच गये। इसी के साथ एम्बुलैंस व थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। कुछ देर बाद ही प्रभारी निरिक्षक सशील सैनी दल बल के साथ मौके पर पंहुच गये। उन्होंने गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को एंबुलेंस से उपचार के लिये सहारनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। घायल युवक ढकदेवी गांव के बताये जा रहे है।

Jamia Tibbia