सरेराह विधवा महिला से मारपीट, कोतवाली पहुंची महिला

सरेराह विधवा महिला से मारपीट, कोतवाली पहुंची महिला

देवबंद: एक और जंहा योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के दावें कर रही है वंही देवबंद में महिलाओं से छेडछाड रूकने का नाम नही ले रही है। ब्रहस्पतिवार को अपने परिजनो के साथ कोतवाली पहुंची विधवा महिला ने मौहल्ले के ही एक युवक पर सरेराह छेडछाड और मारपीट किये जाने का आरोप लगाया।

ब्रहस्पतिवार को तहरीर लेकर अपने परिजनो के साथ कोतवाली पहुंची मौहल्ला पठानपुरा निवासी पीडित महिला रिहाना ने बताया कि मौहल्ले के ही एक युवक ने उसे पिछले चार महीने से परेशान कर रखा है। वह जब भी बाजार या कही काम से जाती है उसके साथ छेडखानी करता है तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। ब्रहस्पतिवार को भी वह जब बाजार जा रही थी तो उसने उसे रोककर उसके साथ छेडखानी की तथा विरोध करने पर मारपीट की।

कोवताली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच करने के उपरांत आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 


विडियों समाचार