अकारण गाली गलौच को लेकर हुई मारपीट में तीन युवको सहित एक महिला घायल

अकारण गाली गलौच को लेकर हुई मारपीट में तीन युवको सहित एक महिला घायल
  • मारपीट में घायल तीनो युवक कोवताली में बैठे हुए

देवबंद [24CN]: कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेना कोली में अकारण गाली गलौज को लेकर युवकों के बीच हुए विवाद में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

जानकारी के अनुसार गांव चंदेना कोली निवासी ठाकर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पौत्र गौरव गांव निवासी सुमित और शिवम के साथ मजदूरी पर जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान रास्ते में खड़े गांव के पिता पुत्रों ने उन्हें रोक लिया तथा अकारण गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने हाथों में लिए डंडों से उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। इतना ही नहीं जब शोर की आवाज सुनकर शिवम की मां बीच बचाव को आई तो उक्त लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। ठाकर सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


विडियों समाचार