shobhit University Gangoh
 

कार-ऑटो की डंपर के साथ भिड़ंत में स्वास्थ्य कर्मी महिला की मौत एवं कार सवार शिक्षिकाओं सहित आठ घायल

कार-ऑटो की डंपर के साथ भिड़ंत में स्वास्थ्य कर्मी महिला की मौत एवं कार सवार शिक्षिकाओं सहित आठ घायल
  • सहारनपुर में लाखनौर-नागल रोड पर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार, सड़क किनारे पलटा आॅटो एवं मृतका का फाइल फोटो।

नागल। थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार सुबह लाखनोर-भाटखेड़ी मार्ग पर कार एवं ऑटो की डंपर के साथ भिड़ंत में जहां ऑटो सवार स्वास्थ्य कर्मी महिला की मौत हो गई। जबकि आठ व्यक्ति घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां से चिकित्सकों तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला केशव का पंचनामा भरकर कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के थाना नागल क्षेत्र गांव आमकी दीपचंदपुर निवासी अनुज अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में अपने सहयोगी शिक्षक नीरू पत्नी तरुण निवासी आमकी दीपचंदपुर, सोनम निवासी गांव साखन कला, रिंपल चैधरी निवासी मेरठ, सचिन आर्य तथा जैनेंद्र सिंह निवासी बढ़ेडी कोली को अपनी कार से प्रशिक्षण के लिए पटनी डायट जा रहा था। बताया जाता है कि आज सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वह भाटखेड़ी रोड पर गांव सूभरी के निकट पहुंचे तो आगे चल रहे एक डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगने के कारण उनकी कार डंपर से टकरा गई।

इस दौरान सामने से आ रहा एक ऑटो भी चपेट में आने से नियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। ऑटो सवार स्वास्थ्य कर्मी महिला पवित्रा आयु करीब 40 वर्ष पत्नी प्रवेश निवासी आमकी दीपचंदपुर थाना नागल गंभीर रूप से घायल हो गई एवं ऑटो सवार वसीम तथा सुमित भी घायल हो गए। स्वास्थ्य कर्मी महिला पवित्रा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक महिला पवित्रा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी के रूप में तैनात थी। बताते हैं कि वह बृहस्पतिवार रात की ड्यूटी करके घर लौट रही थी। थाना प्रभारी राजकुमार चैहान ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर आने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jamia Tibbia

Leave a Reply