पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वारंटी आरोपी
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचा गया वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधों को नियंत्रित करने एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी गुलबहार मौहम्मद पुत्र फुरकान निवासी नाजिम कालोनी खाताखेड़ी थाना मंडी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दबोचा गया आरोपी एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/22 के मामले में वांछित चल रहा था।
