विशेष निगरानी समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य रामभरोसी लाल वाल्मीकि का जोरदार स्वागत

- रामभरासी लाल का स्वागत करते वाल्मीकि समाज के लोग
देवबंद [24CN]: नगर के डाकबंगले में लखनऊ से आये विशेष निगरानी समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य रामभरोसी लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांति मोर्चा के पदाधिकारीयों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मंडल के अध्यक्ष दीपक चंचल व नगरध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने कहा कि पिछले दो वर्षो में प्रशासन द्वारा वाल्मीकि समाज के बहुत से लोगों पर झुठे व बेबुनियाद मुकदमे दर्ज कराये गये है उन्हे तत्काल निरस्त कराया जाये जिस पर रामभरोसी लाल ने आश्वासन दिया कि इस तरह के मामलो की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी और वाल्मीकि समाज के साथ कोई भी अन्याय नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर सनी, रोहित, विनय, मनोज, राजू सहित वाल्मीकि समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।