पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शातिर नशा तस्कर
- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा तस्कर एवं बरामद गांजा।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 555 ग्राम अवैध गांजा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जनपद पुलिस ने डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों के तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने थाना प्रभारी परविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरीान एक शातिर नशा तस्कर जब्बार पुत्र फैजान निवासी ग्राम सिम्भालका जुनारदार थाना जनकपुरी को ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे खंडहरनुमा गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 555 ग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 22 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की धारा-18/20 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।
